समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख
बिलासपुर ।हाल ही में रिलीस हुई आमा मउर जो कि छतीसगढ़ में सबकी लोकप्रीत गीत बन गयी है जिसे यूट्यूब पर अभी तक 75लाख व्यू मिल गए है जिसमे मस्तूरी के शुभम यादव मुख्य भूमिका में नजर आए जिनके साथ नायिका वंदना साहू है ! शुभम ने बताया कि छत्तीसगढ़ संस्कृति को बढ़ाने के लिये आमा मउर गीत में अपनी संस्कृति ,वेशभूषा ,गांव की प्राकृतिक सुंदरता को दिखाया गया और अपनी संस्कृति के गीतों के सरंक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार प्रयास कर रहे है और आने वाले समय में हमारे नइ पीढ़ी इस दिशा में जुड़े इनका आह्वान भी किया गया।छत्तीसगढ़ अंचल अपनी कला,संस्कृति, और साहित्य सृजन से परिपूर्ण है। इस दिशा में अपने छत्तीसगढ़ी संस्कृति को पुनः युवा पीढ़ी को जोड़ने के लिए पारंपरिक शैली के साथ जोड़कर अपने अंचल के पुरोधा साहित्यकारों एवं कला मर्मज्ञों के आशीर्वाद के साथ एक ध्येय लेकर छत्तीसगढ़ महतारी के आंचल में हो रही धूमिल छवि को हटाने का एक प्रयास है, “आमा मउर” गढ़हा ददरिया। आमा मउर लोक जीवन शैली की एक ऐसी अनूठा भाव और उपमा है जो नायक और नायिका के बीच परस्पर संवाद और अन्तर्मन् के भाव को रखने का विशुद्ध रूप है जहां अपनी मिट्टी की सौंधी सुगंध है।”आमा मउर” गीत के गीतकार मिनेश कुमार साहू (लोक साहित्यकार भुरभुसी गंडई) के द्वारा सृजित है।साथ ही इस गीत के निर्माता संजीव साहू ,संगीतकार पं विवेक निलेश शर्मा जी एंव स्वर पं विवेक शर्मा, कंचन जोशी है । निर्देशक जीत साहू जी है । इसी क्रम में 5 अगस्त को संझा बेरा रिलीज़ हुई है जिसमे आमा मउर की जोड़ी एक बार फिर दर्शको के बीच आयी है जिसमे शुभम यादव और वंदना साहू ने एक बार फिर अपने अभिनय से सबका मन मोह लिया है इस गीत के लेखक स्व श्री गंगा राम शिवारे जी , गायिका पूनम विराट तिवारी जी है एवम निर्माता संजीव साहू , निर्देशक जीत साहू है।