रेहड़ी पटरी संचालक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम किशोर गुप्ता को पुलिस ने किया गया घऱ मे नजरबंद

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्य़क्ष श्री श्याम किशोर गुप्ता को नोएडा पुलिस के द्वारा घर मे ही किया गया नजरबंद । जिसके कारण आज नोएडा से चलकर लखनऊ को प्रस्थान होने वाली रैली, “आश्वासन नही समाधान चाहिए” रैली संभवत: स्थगित रहेगा।

बताते चले नोएडा नोएडा रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव हेतू. “आश्वासन नही समाधान चाहिए” रैली का आह्वान किया गया था। प्राप्त सूचना के अनुसार इसके लिए सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई थी लेकिन इसी बीच नोएडा पुलिस ने अचानक उनको घर पर ही नजरबंद कर लिया है। रैली में 4 बस के साथ साथ तमार सारे कार और मोटरसाइकिल की व्यवस्था किया गया था इसके अलावा रेहड़ी पटरी से जुड़े साथियों को ट्रैन से भी पहुँचने के लिए आह्वान किया गया था। जिसके मध्यनजर लगभग 500 से अधिक एसोसिएशन एवं रेहड़ी पटरी से जुड़े लोगों का पहुँचने की उम्मीद जतायी जा रही थी।

प्राप्त सूचना के अनुसार अब यह रैली स्थगित कर दिया गया है, क्योंकि नोएडा पुलिस ने उनको नजरबंद करने के साथ ही नोएडा प्राधिकरण के साथ मंगलवार को बैठक कराकर समस्या का समाधान करने का आश्वास दिया है। इस पर श्री गुप्ता ने कहा है कि मै हर तरीके से लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास रखता हूँ और हमे विश्वास है कि नोएडा पुलिस पथ विक्रेता अधिनियम 2014 को नोएडा मे लागू कराने मे हमारी मदद करेगी। अगर ऐसा नही होता है तो हम लोग स्वतंत्र है मुख्यमंत्री के दरबार मे जाने के लिए।