स्योहारा में भाजपाइयों ने ओवर ब्रिज के लिए की रेल मंत्री से मांग*

*

फारूक अंसारी
दैनिक समाज जागरण


धामपुर।स्योहारा। बिजनोर दौरे पर आए केंद्रीय रेल मंत्री ने आखिकार नगर की सबसे बड़ी समस्या रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज की मांग को गम्भीरता से लेते हुए उसको बनवाने का आश्वासन दे ही दिया,
लेकिन इस बड़ी उपलब्धि में सबसे बड़ा योगदान व्यापारी नेता अरुण कुमार वर्मा और भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ नेपाल सिंह इस सबसे बड़ी समस्या से मंत्री जी को अवगत कराया।
क्षेत्रीय नेताओ से मिलने के समय व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष समाजसेवी अरुण कुमार वर्मा ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को उ.प्र उधोग व्यापार मंडल व उ.प्र स्वर्णकार समाज एसोसिएशन की ओर से दिए गए ज्ञापन में मंत्री जी को अवगत कराया कि नगर स्योहारा में नूरपुर मार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग पर रेलवे फाटक शहर के लिए आफत बने हुए हैं जो कि लगभग 18 घण्टे बन्द रहते हैं जिसके चलते स्कूली बच्चों,मरीज़ों व राहगीरों के अलावा व्यापारी वर्ग को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।इसके अलावा अरुण वर्मा ने स्थानीय रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण ,कुछ खास ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग व व्यापारियों की सुरक्षा की भी मांग की है
इसके अलावा भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ नेपाल सिंह ने भी समस्त जनता की ओर से एक ज्ञापन रेल मंत्री को देते हुए बताया कि यूं तो भाजपा और पीएम मोदी की तमाम सौगाते शहर व जनता को मिली हुई हैं लेकिन यहां की सबसे बड़ी समस्या ये रेलवे फाटक बने हुए इसलिए यहां की जनता को ओवरब्रिज की सौगात देने की मेहरबानी की जाए,रेल मंत्री ने नेताओ की मांग व जनता की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए 18 माह अंदर स्योहारा में ओवरब्रिज बना देने का आश्वासन देते हुए,डीआरएम को इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं।
इस मौके पर अरुण वर्मा ने रेल मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज देश इसलिए ही उन्नति और विकास कर रहा है क्योंकि पीएम मोदी जी की जनकल्याणकारी नीतियों के प्रति उनके सभी मंत्री हमेशा गम्भीर और सक्रिय रहते हैं, वहीं नेपाल सिंह ने कहा कि आज शहर के लिए बड़ा खास दिन है क्योंकि जल्दी ही शहर को सबसे बड़ी समस्या से निजात मिलने वाली है जिसके लिए हम पीएम मोदी जी,रेल मंत्री जी व भाजपा हाईकमान के आभारी है जिन्होंने हमारी मांग को गम्भीरतासे लेते हुए शहर को इतनी बड़ी सौगात देने का वादा किया है।