सिरदला के जवान का औरंगाबाद में ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में हुई मौत,पूरे प्रखंड में शोक की लहर

सिरदला  (नवादा)  सिरदला के लौंद चमोथा निवासी कारू चौधरी के 32 वर्षीय पुत्र अजय कुमार की मौत  मंगलवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में हो गयी।मिली जानकारी के अनुसार चमोथा गांव के अजय कुमार बीएमपी 6 के जवान थे।जिनका प्रतिनियुक्ति दो माह पूर्व औरंगाबाद जिले के बारुण थाना में हुआ था।जिनका मंगलवार की देर शाम सोन नदी केशव मोड़ के समीप एनएच 02 पर स्थित चेक पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी हो गये.साथ रहे अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.जब तक चीकित्सक इलाज शुरू करते अजय कुमार जिंदगी से जंग हार चुका था।चिकित्सको द्वारा मौत की पुष्टि होते ही बुरे औरंगाबाद पुलिस परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी.जिसके बाद अधिकारियों द्वारा घटना की सूचना लौंद चमोथा स्थित परिजनों को दी गयी।अजय कुमार की शहिद होने की खबर मिलते ही परिजनों के चीत्कार से चमोथा गांव दहल गया।जिसने भी सुना सबकी आंखों से अश्रु की धार फुट गयी।शहीद हुए सिरदला का लाल अजय कुमार की पत्नी स्वीटी कुमारी चमोथा 2 का आंगनवाड़ी सेविका है.पत्नी का करुण विलाप से माहौल गमगीन हो गया.दहाड़ मार मार कर रोते हुए पत्नी का बुरा हाल हो रहा है.वही मां के बगल में खड़े अजय कुमार के दो मासूम बच्चों को यह भी नही पता था कि उनकी मां क्यों बेजार होकर रो रही है.या उनके सर से पिता का साया उठ गया है।मां को चुप कराने को लेकर मासूम अपनी कोमल हाथों से आंसू पोछने का प्रयास करते रहे।
दोपहर बाद करीब चार बजे अजय का शव पहुचा सिरदला:-बुधवार की दोपहर अजय का ताबूत में बंद शव औरंगाबाद पुलिस लेकर पैतृक निवास लौंद चमोथा के हाट स्थित आवास पर पहुची।जहां अंतिम दर्शन के बाद गांव के शमशान घाट पर ही उनको पंचतत्व में विलीन कर दिया गया।अजय के 08 वर्षीय पुत्र ने अपने नन्हे हाथों से पिता को मुखाग्नि दिया.इस दौरान अजय के शव यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए।मौके पर सिरदला बीडीओ राजेश कुमार दिनकर,थानाध्यक्ष आशिष कुमार मिश्रा आदि शामिल थे।आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भी दिया श्रधांजलि:-साथी सेविका के पति का निधन की खबर की सूचना मिलते ही अखिल भारतीय आंगनबाड़ी सेविका संघ के सिरदला प्रखंड संरक्षक दानी विद्यार्थी के साथ प्रखंड के दर्जनों सेविकाओं ने भी पीड़ित पत्नी को ढांढस देते हुए पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दिया.सेविका ब्यूटी कुमारी,रीता कुमारी,इंदु कुमारी आदि ने भी रोते रोते जानकारी दिए कि मंगलवार को स्वीटी कुमारी दो दिवसीय हड़ताल के मौके पर धरना और रैली में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ली थी.उस समय मासूम को यह भी इल्म नही था कि आज उसका सबसे बड़ा श्रृंगार को कठोर दिल भगवान छिनने वाले है.वही घटना की सूचना मिलते ही चमोथा स्थित आवास पर लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा है.हर कोई परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे थे।