एसकेपी शिक्षक प्रवीण कुमार प्रणव को सीबीएसई प्रशिक्षण निदेशक ने दिया प्रमाण पत्र*


दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो उमाकांत साह
एसकेपी के शिक्षक को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक (प्रशिक्षण) डॉक्टर रामशंकर और प्रमुख प्रभारी उत्कृष्टता केंद्र के श्री तरुण कुमार ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर सहित प्रमाण पत्र प्रवीण कुमार प्रणव के नाम निर्गत किया । विदित हो कि एसकेपी विद्या विहार राजपुर प्लस टू आवासीय विद्यालय बांका बिहार के जीव विज्ञान शिक्षक प्रवीण कुमार प्रणव ने “ किशोरावस्था शिक्षा” विषयक दो दिवसीय पीआरपी प्रशिक्षण जमशेदपुर झारखंड के नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल में भाग लिया था । प्रशिक्षक नमिता अग्रवाल और विपिन शर्मा ने प्रवीण कुमार प्रणव के क्रियाकलापों की काफी प्रशंसा व सराहना किए थे। प्रवीण कुमार ने बताया कि किशोरावस्था में छात्रों के अंदर उर्जा का विशाल भंडार तैयार होता है। उस ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में प्रयोग के लिए जितना अभिभावक माता-पिता समेत घर परिवार में सबकी भागीदारी है, उससे ज्यादा शिक्षकों की अहम भूमिका है। छात्रों के मनोविज्ञान को ध्यान में रखते हुए जनहित व राष्ट्र-जगत हित के कल्याणकारी मार्ग में सकारात्मक मोड़ देना शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षकों को चाहिए कि छात्रों में शारीरिक मानसिक रासायनिक परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए उचित दिशा प्रदान करे ।उसे सही मार्ग पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। इसके लिए शिक्षकों को भी मन, वचन और कर्म से उस लायक बनना आवश्यक होता है। इसके लिए समय-समय पर त्रेता युग में दशरथ नंदन श्री राम के गुरुकुल शिक्षा पद्धति को और द्वापर युग में श्री कृष्ण के गुरुकुल शिक्षा पद्धति को दिखाने और बोलकर सुनाने की भी जरूरत है। कुछ आध्यात्मिक वैज्ञानिक व्यवहारिक सामाजिक पहलुओं को भी ध्यान में रखते हुए संतुलित वचनों से मार्गदर्शन किया जाना चाहिए। सीबीएसई पटना ज़ोन के बिहार झारखंड के विभिन्न हिस्सों से शिक्षकों ने बधाई दी।