स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने से बिलिंग प्रक्रिया अधिक पारदर्शी : एसडीओ

रोहतास ब्यूरो,दैनिक समाज जागरण बिक्रमगंज रोहतास

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के अधिष्ठापन का कार्य मिशन मोड में कराया जा रहा है तथा यह कार्य माननीय मुख्यमंत्री जी की एक महत्वाकांक्षी योजना है। सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार के द्वारा बताया गया की स्मार्ट मीटर द्वारा डाटा स्वतः ही बिलिंग सर्वर पर आ जाता है, जिससे ऊर्जा रीडिंग के लिए मीटर रीडर की जरूरत नहीं पड़ती है एवं ऑन लाईन के माध्यम से समय पर विपत्र प्राप्त कर सकते है तथा मानव हस्तक्षेप नहीं होने से विद्युत विपत्र में त्रुटि की संभावना नहीं रहती है। स्मार्ट मीटर के कारण बिलिंग प्रक्रिया अधिक पारदर्शी होने से उपभोक्ताओं में विद्युत विपत्र को समझने में सुविधा होती है। स्मार्ट मीटर उपभोक्ता को दैनिक ऊर्जा खपत या राशि की कटौती की जानकारी वास्तविक समय में प्रदान करता है, जिससे उपभोक्ता अपने उपयोग की आदतों को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं और ऊर्जा की बचत कर अपने विपत्र की राशि को कम कर सकते हैं। स्मार्ट मीटर अधिष्ठापन से पूर्व विद्युत बकाया राशि को किश्तों में भुगतान करने की व्यवस्था की गई है, जिससे उपभोक्ताओं को बकाया राशि एकमुश्त जमा करने के वित्तीय भार से मुक्ति मिलती है। ऊर्जा विभाग, केन्द्र सरकार के द्वारा प्रदत दिशा-निर्देश के अन्तर्गत किसी भी उपभोक्ता को पोस्टपेड से प्रीपेड में परिवर्तित करते समय बकाये की राशि की वसूली किसी भी कीमत पर प्रतिमाह पिछले तीन माह की औसत खपत के 25 प्रतिशत से जयादा नहीं की जा सकती है। इसका अनुपालन विद्युत विभाग के द्वारा किया जा रहा है। स्मार्ट मीटर द्वारा नये विद्युत संम्बद्ध स्थापित करने हेतु किसी भी प्रकार का प्रतिभूति राशि नहीं लिया जाता है एवं पहले से लिये गये प्रतिभूति की राशि को स्मार्ट मीटर लगने के उपरांत वापस भी किया जाता है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर एवं नॉर्मल मीटर का टैरिफ एक समान है, उपभोक्ता किसी भी प्रकार के भ्रान्ति का शिकार न हों।

Leave a Reply