समाजसेवी प्रमोद यादव उर्फ(झगडू)ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल और साड़ी का वितरण

सत्येंद्र चौरसिया
नौडीहा बाजार (पलामू)

आदिम जनजाति के लोगों के बीच 3000 फीट ऊंची पहाड़ पर जरूरतमंदों के बीच 400 से अधिक साड़ी और कंबल बांटा गया

समाज जागरण सत्येंद्र चौरसिया

पलामू (झारखंड) 3 जनवरी 2025:नौडीहा बाजार प्रखंड क्षेत्र में एकाएक बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र के करकट्टा पंचायत के विभिन्न गांव में प्रमोद यादव ने ठिठुर रहे गरीब असहायों के बीच कम्बल और साड़ी वितरण किया इस संबंध में प्रमोद यादव ने बताया कि करकट्टा पंचायत के पालहे, तुरकून, करमा, चोखड़ा गौरहो,मतनाग सहित अन्य गांवों मे 4 सौ से अधिक गरीबों व असहायों के बीच कंबल और साड़ी का वितरण किया गया उन्होने कहा कि गरीबों व असहायों को मदद करना मेरी नियति में शामिल है उन्होंने कहा कि मैंने यह निश्चय किया कि जितना हो सके असहयो को ठंड से मरने से अपने क्षेत्र में बचाऊंगा उन्होंने बताया कि यह कार्य पूर्व में भी गरम कपड़ा कंबल वितरण करते आ रहा हूं इस मौके पर पहुंचे करमा पालहे के वार्ड सदस्य गोपाल सिंह, नंदू साव, रामाधार कुमार, मिथलेश साव, कमलेश सिंह, जनेश्वर सिंह ,वीरेंद्र भुईयां,लक्ष्मण कुमार, हरुण अंसारी व ग्रामीण जनता मौजूद थे।

Leave a Reply