जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने पूरे देश को शोक में डुबो दिया है। इस हृदयविदारक घटना की सर्वत्र निंदा हो रही है और हर वर्ग, समुदाय के लोग शहीद हुए पर्यटकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। इसी क्रम में, कटनी जिले के बड़वारा में शनिवार को समाज सेवा विकास संस्था ने एक अनूठी पहल करते हुए शहीद पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
संस्था की टीम ने पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले 27 पर्यटकों की स्मृति में 27 पौधे लगाए। इस अवसर पर समाजसेवी राजाराम पटेल ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कश्मीर के पहलगाम में जो घटना हुई है, वह अत्यंत ही हृदयविदारक है। हम घृणित कृत्य की कड़ी निंदा करते है यह मानवता के दुश्मनों की कायरतापूर्ण हरकत है।
समाजसेवी प्रभा सेन ने कहा टीम ने आज हमले में मारे गए सभी पर्यटकों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बताया कि शहीदों की याद को चिरस्थायी बनाने के उद्देश्य से संस्था ने 27 पौधे धरा में लगाए हैं और इन पौधों को अपने बच्चों की तरह पाल-पोसकर वृक्ष बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि यह छोटा सा प्रयास उन दिवंगत आत्माओं को सच्ची श्रद्धांजलि है और प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी का भी प्रतीक है।
इस दौरान इनकी रही उपस्थितबबिता सिंह,फिजा बी,सावित्री केवट,मैना सिंह,प्रभा सेन,सुखेन्द्र सिंह,राजाराम पटेल,दीपेंद्र विश्वकर्मा, बृजेश नंदिनी,पूजा सिंह,सचिन कुशवाहा, बालकरण सिंह, रामचरण सिंह आदि।