*सोन नदी में बड़ा हादसा नाव पलटने से छह डूबे एक का शव बरामद*

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) नवीनगर प्रखंड के बडेम थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा होने की खबर है जहां रघुनाथपुर घाट सोन नदी में नाव पलटने से  6 लोग डूब गए। समाचार लिखे जाने तक एक का शव बरामद हुआ जबकि 5 की तलाश जारी है। मिली जानकारी के अनुसार बड़ेंम गांव निवासी सलीम अंसारी के 21 वर्षीय पुत्री तमन्ना कुमारी, व नरेश चौधरी के 21 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी, संजय चौधरी की पत्नी रंजीता देवी उम्र 35,सुरेन्द्र चौरसिया के 20 वर्षीय पुत्री मंजू कुमारी,योगिन्द्र लाल की 20 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी (छोटी), चितरंजन पासवान की पत्नी सबिता देवी उम्र 30 वर्ष  सहित करीब 15 से ज्यादा लोग एक नाव में सवार होकर नदी के बीच स्थित द्वीप पर खेती के काम के लिए जा रहे थे। तभी बिच रास्ते मे नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें कुछ लोग तैरकर बच गये। वही घटना में बड़ेम निवासी सलीम अंसारी की 21 वर्षीय पुत्री तमन्ना कुमारी का शव बरामद किया गया है।

जबकि पांच अन्य लापता है। सूचना पर बड़ेम थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी दल बल के साथ घटना स्थल पर मौजूद हैं।गोतखोरो एवं स्थानीय लोगों की मदद से लापता अन्य लोगो की तलाश जारी है। मामले बड़ेम थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी ने बताया कि रघुनाथपुर बालू घाट के समीप से नाव मे सवार कुछ लोग खेती करने के लिए उसपार जा रहे थे इस बिच में नाव नदी में पलट गई जिसमें तमन्ना कुमारी का शव बरामद कर लिया गया है। वही अन्य की तलाश जारी है। वहीं हादसा के बाद अधिकारियों का दल घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।