मक्खन लाल सर्राफा की लूट का एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने किया खुलासा
शमीम अहमद सिद्दीकी दैनिक समाज जागरण बिजनौर नजीबाबाद
11 जून को नजीबाबाद शहर निवासी भाजपा नेत्री बिंदु सर्राफ पत्नी अरुण कुमार सर्राफ ने अपनी दुकान पर अपने साथ सोने के गहनो की की लूट कर फरार हुए घटना को लेकर नजीबाबाद थाने मे एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी थी आपको बता दे यह मामला जनपद बिजनौर के थाना नजीबाबाद चौक बाजार इलाके का है जहां पर 11 जून को भाजपा नेत्री बिंदु सर्राफ पत्नी श्री अरुण कुमार सर्राफ निवासी चौक बाजार की दुकान से अज्ञात व्यक्ति द्वारा करीब 100 ग्राम सोने के गहनो से भरे पर्स को झपट कर फरार हो गया था। एसपी डॉ धर्मवीर सिंह के मामले को संज्ञान मे लेते हुए स्वाट सर्विलांस टीम व नजीबाबाद थाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान आजाद चौक के पास से मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों का पीछा किया। पीछा करने के दौरान एक बदमाश बाइक से नीचे गिर गया जिसे घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पकड़ लिया। मौका पाकर उसका दूसरा साथी मोटरसाइकिल सहित फरार हो गया, पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम साबिर उर्फ बुड्ढा पुत्र आबिद लाला निवासी अमन कॉलोनी करोंद थाना निशातपुरा जनपद भोपाल मध्य प्रदेश बताया जिसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस व ₹8580 बरामद किए गए । पुलिस द्वारा की गई जांच में ज्ञात हुआ कि मुख्य अभियुक्त साबिर उर्फ बुड्ढा तथा उसका सह अभियुक्त हैंस उर्फ हैदर मूल रूप से अमन कॉलोनी करोंद थाना निशातपुरा जनपद भोपाल मध्य प्रदेश के निवासी हैं। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों भोपाल भाग गए थे तथा पुनः घटना करने के इरादे से आए थे। अभियुक्त का दूसरा साथी हैंस उर्फ हैदर ईरानी जो मोटरसाइकिल चला रहा था, आरोपी द्वारा करीब 2 तोला सोना छीनना बताया। अभियुक्त साबिर द्वारा अपने जुर्म का इकबाल किया गया पीड़ित बिंदु सर्राफ व सीसीटीवी वीडियो द्वारा भी आरोपी की पहचान की गई अभियुक्त से गहनता से पूछताछ की जा रही है। सर्विस लांस टीम के अलावा नजीबाबाद थाना प्रभारी रविंद्र कुमार वर्मा उपनिरीक्षक सतेंद्र पुनिया कांस्टेबल समीर कांस्टेबल अंकित कुमार आदि गिरफ्तारी टीम मे रहे