दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद )
नबीनगर( बिहार) 17 दिसंबर 2024 बुधवार को नबीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी नबीनगर के हवाले से प्रखण्ड के सभी उच्च विद्यालय के प्राचार्य, प्राथमिक तथा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक,प्रभारी प्रधानाध्यापक,वरीय शिक्षक तथा दिब्यांगजनों के अभिभावक को सूचित करते हुए कहा गया है कि नवीनगर प्रखंड के सभी 03 से 18 आयु वर्ग के सभी कोटि के नि:शक्त बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन बुधवार 18 दिसंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,नबीनगर मे किया जायेगा।शिविर में ऐसे बच्चे जिनको कम सुनाई देता है या बिल्कुल सुनाई नही देता तथा बोल नही पाते हैं, जिसको कम दिखाई देता है या बिल्कुल दिखाई नही देता है तथा वैसे बच्चे जिनका हाँथ पैर कट गया हो, टेढ़ा हो या मुड़ा हुआ हो, हाँथ पैर टाईट हो, चल फिर न पाता हो या बिल्कुल चलने में असमर्थ हो उपर्युक्त सभी प्रकार के दिब्यांगता से ग्रस्त बच्चों का प्रमाण पत्र बनाया जायेगा।शिविर में प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अनिवार्य रूप से पासपोर्ट आकर का दो फोटो, आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।