शासकीय मॉडल स्कूल बिरसा में विशेष तिथि भोज का आयोजन

समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो

बिरसा/बालाघाट।शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजना जिसमें शासन की मंशा तिथि /विशिष्ट भोज कराना अर्थात छात्र- छात्राओं को स्वरूचि भोज कराना । इसके अंतर्गत आम जन से अपने परिवार की विशिष्ट तिथियों जैसे जन्मदिन, वर्षगांव, सालगिरह आदि की तिथियों पर स्कूलों के बच्चों को विशेष भोजन कराने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसी तारत्मय में शा. मॉडल स्कूल बिरसा में छात्र सक्षम राजपुत कक्षा छटवी के जन्मदिवस पर उनके पालक नरेन्द्र सिंह राजपुत एवं माता श्रीमती कल्पना राजपुत के द्वारा आज स्वयं के व्यय पर छात्र-छात्राओं को तिथि भोज/स्वरूचि भोज कराया गया।
सभी छात्र-छात्राएं एवं समस्त स्टाफ तिथि भोज के इस प्रस्ताव से आनंदित हुये एवं अन्य पालको के द्वारा भी अन्य दिवसो पर छात्र-छात्राओं को स्वरुचि भोज कराने की इच्छा जाहिर की गई है। संस्था द्वारा सभी पालको एवं गणमान्यों से आग्रह किया गया है, कि आप भी विशेष दिनो में तिथि भोज के रूप में छात्र-छात्राओं को स्वरुचि भोज कराकर इस पुण्य काम में सहयोग प्रदान कर सकते है।
संस्था के प्राचार्य सौरभ कुमार शर्मा, जयप्रकाश यादव उ.मा.शिक्षक, राजेश कुमार धुर्वे उ.मा. शिक्षक, सतीश कुमार गजभिये उ.मा. शिक्षक, श्रीमती पूजा कुशरे उ.मा. शिक्षक राजेश कुमार राहंगडाले उ.मा. शिक्षक, उम्मेद केलकर उ.मा. शिक्षक, पुष्पेन्द्र पालके, उ.मा. शिक्षक श्रीमती मंजुलता पटले मा. शिक्षक, मनीष राहांगडाले, राजेन्द्र सहारे, राम धुर्वे, लक्ष्मण धुर्वे एवं समस्त स्टाफ की तरफ से पालक को धन्यवाद प्रेषित कर छात्र सक्षम राजपुत के उज्वल भविष्य की कामना की गई है।