प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सत्यापन में लाएं तेजी: जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार

दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो उमाकांत साह

बांका समाहरणालय के सभागार में जिला अधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कॉम्फेड से दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति में सदस्यता जोड़ो अभियान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन एवं आगजनी से बचाव के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बैठक की गई। जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड कृषि पदाधिकारी/कृषि समन्वयक/किसान सलाहकार (सभी) को निर्देश दिया गया कि कॉम्फेड के द्वारा की जा रही दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति में सदस्यता जोड़ने का सर्वेक्षण निश्चित समय में समाप्त किया जाना है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों एवं समितियों को कॉम्फेड के माध्यम से दुग्ध बिक्री हेतु प्रेरित करना है। यह कार्यक्रम दिनांक 10.04.2023 से प्रारंभ होकर दिनांक 09.05.2023 तक समाप्त किया जाना है। इसके लिए जिला पदाधिकारी ने उपलब्ध प्रपत्र में सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का कम सत्यापन करने वाले प्रखंड क्रमशः कटोरिया, बांका एवं धोरैया के प्रखंड कृषि पदाधिकारी को सत्यापन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। अन्यथा कार्रवाई प्रारंभ करने की चेतावनी दी गई। जिला पदाधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में आगजनी की घटना से बचाव हेतु विद्युत ट्रांसफार्मर पर सूखी टहनी/डंठल/जंगली बैल को हटाने हेतु कृषि समन्वयको को विद्युत कनिया अभियंता से संपर्क कर सूचना देने का निर्देश दिया।