एस एस बी के निर्देशन में आहूत पंद्रह दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ समापन



अररिया।

भारत सरकार के तत्वधान व महेंद्र प्रताप, कमांडेंट, 52 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के निर्देशानुसार वाहिनी मुख्यालय समेत समस्त बाह्य सीमा चौकियों में 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा था जिसका समापन उदय कुमार,उप कमांडेंट, 52वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल, अररिया की अगुवाई में दिनांक 15/12/2023 को समस्त सीमा चौकियों और वाहिनी मुख्यालय में किया गया| इस अवसर पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त अररिया बनाने हेतु अररिया एस एस बी कैंप से बस स्टैंड तक रैली के माध्यम से लोगो जागरूक किया गया| इस पखवाडा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का दैनिक आधार पर अररिया जिला मुख्यालय से लेकर सीमावर्ती इलाको में किया गया। साथ ही, इस कार्यक्रम में स्कूली छात्रों/छात्राओं, शिक्षण, स्थानीय लोगो और एस एस बी जवानों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और स्थानीय जनता में स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता अभियान में अहम् योगदान दिया| जिसमे कार्यालयों में स्वच्छ भारतएल ओ जी ओ, रोड मार्च के माध्यम से लोगो को जागरूक करना, प्रतिष्ठित जगहों की साफ सफाई, स्थानीय बाजार और पथ की साफ –सफाई, प्लास्टिक मुक्त अभियान और अन्य कार्यक्रमों को एस एस बी द्वारा संचालित किया गया ।इसी क्रम में, नशा मुक्त भारत अभियान, बेटी बचाओ और बेटी पढाओ, मोटे अनाज का उपयोग, जन-कल्याणकारी योजनाओ और इत्यादि के बारे में जागरूक किया गया। इस समापन समरोह के अवसर पर उप कमान्डेंट श्री उदय कुमार ने स्वच्छता पखवाडा अभियान को सफल बनाने हेतु जवानों का उत्साहवर्धन किया एवं आम जन- मानस से अपील किया की स्वच्छता के प्रति जागरूक रहे और एक स्वच्छ भारत और समृद्ध भारत के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान सुनिश्चित करे। इस कार्यक्रम में उपनिरीक्षक तपन कुमार बोस, सहायक उप निरीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य आरक्षी जगत नारायण सिंह, मुख्य आरक्षी मनीष कुमार और अन्य जवान उपस्थित थे। एस एस बी द्वारा संचालित कार्यक्रमों में स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग पूर्व से मिलता आ रहा है