
करीमगंज में दो लाख रुपये स्नैचिंग।
————————-
असम संवाददाता दैनिक समाज जागरण:
करीमगंज में एक और रुपयों की स्नैचिंग की घटना घटी इस बार पैसे के लिए सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के साथ हुआ इस तरह कि की घटना शहर के बीचोबीच रवींद्र सदन महिला कॉलेज के सामने हुई। सेवानिवृत्त पुलिस कांस्टेबल दीपेन लाल दास ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा मे से पैसे निकाल कर बाहर आये तोबी आचानक दो लोग पैसे छीन लिए छीन कर पालचार बाइक पर सवार होकर भाग गए. दो बदमाशों की शिनाख्त नहीं हो सकी क्योंकि उन्होंने हेलमेट पहन रखा था। अपराधी भागने में सक्षम हुए. घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक द्वारा जांच शुरू कर दी गई है, हालांकि ओबीतोक कोई जानकारी जारी नहीं की गई है।