पुरानी रंजिश में चले लाठी डंडे, एक रेफर

समाज जागरण धनंजय मोदनवाल
पिंडरा।
सिंधोरा थाना क्षेत्र के चकरमा गांव में बीती रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट व लाठी डंडे चले। जिससे दोनो पक्षों के लोग घायल हो गए। जिसमे एक लोगों को दीनदयाल अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस को दिए एक पक्ष के सुरेन्द्र पांडेय व दूसरे पक्ष के सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने एक दूसरे के ऊपर हमला करने और गाली गलौज देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। जिसपर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मारपीट में उपेंद्र मिश्रा को गम्भीर चोटें आईं जिन्हें गंगापुर स्थित सीएचसी से दीनदयाल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।