नवादा (धर्मजीत सिन्हा) जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के काशीचक गांव में मंगलवार की देर शाम नरेश चौधरी ने अपने छोटे भाई अनिल चौधरी के घर पर चढ़कर मारपीट कर ज़ख़्मी कर दिया । बताया जाता है कि अनिल चौधरी के पुत्र न्याय की गुहार लगाने काशीचक थाना पहुंचा, पुलिस त्वरित संज्ञान लेते हुए ज्यों ही घटनास्थल पर पहुची कि नरेश चौधरी अपने परिवार के साथ मिलकर पुलिस पर पथराव कर दिया । जिसमें तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए । ज़ख़्मी पुलिस कर्मियों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बौरी में दाखिल कराया है । इस बावत थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस पर अचानक पथराव किया गया। जिसमें राजेश कुमार , मिथिलेश तिवारी सहित एक अन्य सुरक्षाकर्मी ज़ख़्मी हो गए । उन्होंने बताया कि पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है ।