सगुना में गरीब दलित महिलाएं पुरुषों को पाटन थाना प्रभारी के द्वारा बेरहमी से की गई पिटाई पर कड़ी निंदा कि:संदीप सरकार

समाज जागरण सवादाता दीपक कुमार छत्तरपुर

पलामू: युवा नेता सह छतरपुर पाटन विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी संदीप सरकार ने बयान जारी करते हुए पाटन थाना अंतर्गत सगुना में गरीब गुरबा दलित महिलाएं तथा पुरुषों को पाटन थाना प्रभारी के द्वारा बेरहमी से की गई पिटाई पर कड़ी निंदा किया गया।
आपको बात दे की यह मामला सगुना से शुरुआत होता है जहां की अनिल कुमार जी के द्वारा अपने माता जी नाम से किस्त पर सगुना के शोरूम से बाइक खरीदी गई थी किस्त समय भर वापस नहीं करने के कारण ऋणदाता के द्वारा बाइक को लगभग 6 महीना पहले उठा लिया गया था। उसके बावजूद भी लगातार अनिल कुमार के माता जी की खाते से पैसा कटता जा रहा था। इसी संबंध में अनिल कुमार और शोरूम के स्टाफ के द्वारा वार्तालाप होते होते आपस में झगड़ा हो जाती है इसी बीच पुलिस को सूचना की जाती है।
पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचते हैं यह लड़ाई पुलिस बनाम पब्लिक बन जाता हैं।
जिसमें वायरल वीडियो में यह साफ दिख रही है। पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के द्वारा महिलाओं को जोर-जोर से धक्का दिया जा रहा है जिससे कई लोग रोड पर गिरते पटकाते हुए नजर आ रहे है महिलाओं को चिकनी चिल्लाने के बाबयुद्ध भी पाटन थाना प्रभारी के द्वारा गरीब गुरुवा महिलाओं को और पुरुषों को बड़ी बेरहमी से लाठी डंटा से पिटाई किया गया है।
पाटन थाना प्रभारी पर जातिवादी दृष्टिकोण से कार्य करने का इससे पूर्व में भी इमली के घटना सहित कई ऐसे मामले प्रकाशित हुई है। लेकिन कार्रवाई नहीं होने के कारण दिन प्रतिदिन इनकी मानसिकता बढ़ती जा रही हैं
झारखंड राज्य के गरीब शोषितों की सरकार माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मैं मांग करता हूं कि पलामू जिले के पाटन थाना प्रभारी अभिलाभ बर्खास्त किया था। और इन पर कानूनी भी की जाए।
एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई नहीं होने की स्थितिमें पाटन पलामू की जनता आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

Leave a Reply