ओलंपियाड एवं अन्य प्रतियोगिताओं मे नबीनगर के छात्रों का रहा दबदबा

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) बिहार सरकार एवं शिक्षा विभाग के निर्देश पर बिहार दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय ओलंपियाड एवं अन्य प्रतियोगिताओं में नबीनगर के छात्रों का दबदबा कायम रहा।जूनियर गणित ओल्पियाड में जिले से राज्य के लिए चयनिय छात्र मध्य विद्यालय नबीनगर का पार्थ राही एवं क्विज के लिए चयनित मध्य विद्यालय कांडी नबीनगर के चयनित छात्र प्रीशु कुमारी के साथ ही जिले में चयनित नमन विद्या सीनियर क्विज में एवं पेंटिंग में छवि कुमारी को बिहार दिवस के अवसर पर औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की ओर से समारोह के दौरान नगर भवन औरंगाबाद में पुरस्कृत किया गया। शिक्षक राकेश रमन राही ने बताया कि इन बच्चों ने संकुल स्तर पर उसके बाद प्रखंड स्तर पर और फिर जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेकर जिले में नबीनगर का दबदबा कायम रखा।वही जिला स्तरीय प्रथम स्थान पाने वाले बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।इन बच्चों के सफलता पर अभिभावकों एवं शिक्षकों ने शुभकामनाएं दिया है वहीं अन्य छात्रों में भी उत्साह देख जा रहा है।

Leave a Reply