जीवन में लक्ष्य का चयन छात्र-छात्राएं स्वतंत्र रूप से कर प्रयास करें सफलता अवश्य मिलेगी।

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। जीवन मे लक्ष्य का चयन छात्र -छात्राएं स्वतंत्र रूप से कर प्रयास करें एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी।
उक्त बातें हरहुआ स्थित एस. आर. प्लैटिनम स्कूल में कक्षा 12 के छात्र/ छात्राओं के विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपर सचिव माध्यमिक परिषद वाराणसी डॉ0 विनोद कुमार राय ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त की।
परीक्षा में दबाव न महसूस करने को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के अनेक क्षेत्र है रुचि के अनुकूल निर्णय लेंगे में संकोच न करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के निदेशक कौशलेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि जीवन में अनुशासन बनाए रखना बेहद आवश्यक है। नदियां भी दोनों किनारे के अनुशासन में बहती है पतंग भी डोर के अनुशासन में बंधे रहने के कारण ही उड़ पाता है अन्यथा वह मात्र कागज का टुकड़ा ही रह पाता है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप बेसिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजीव सिंह को प्रधानाचार्य आर.पी.सिंह द्वारा सम्मानित किया गया l इस अवसर पर अवधेश राय, आशुतोष सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 सीमा सिंह ने किया। संचालन श्रीमती जागृति सिंह, कृतिमा एवं सिया ने किया।

Leave a Reply