स्टूडेंट्स बनेंगे साईबर एक्सपर्ट, साइबर सिक्योरिटी की पढ़ाई समय की मांग : डॉ. शांतनु सौरभ

डी.ए.वी. कॉलेज में साइबर सिक्योरिटी पर कोर्स शुरू

♦️ बदलते युग की गति के साथ चलकर ही साइबर क्राइम पर लगेगी लगाम : प्रो. सत्यगोपाल

वाराणसी।

डी.ए.वी. पीजी कॉलेज के यूजी.डी.सी.ए. कंप्यूटर सेंटर के तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत गुरुवार को वैल्यू एडेड कोर्स के रूप में ‘साइबर क्राइम एवं प्रिवेंशन फ्रॉम साइबर क्राइम’ का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि एसएमएस, वाराणसी में एसोसिएट प्रोफेसर एवं समन्वयक कंप्यूटर सेंटर आनन्द प्रकाश दुबे, महाविद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह एवं कार्यकारी प्राचार्य प्रो. सत्यगोपाल जी ने कोर्स का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि आनंद प्रकाश दुबे ने साइबर खतरों पर काबू पाने में यह पाठ्यक्रम छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया साथ ही छात्रों को संबोधित करते हुए साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।
उन्होंने विभिन्न साइबर अपराधों और उनकी कार्यप्रणाली की ओर भी सबका ध्यान आकर्षित कराया। इनके अलावा उन्होंने साइबर खतरों पर काबू पाने के लिए तकनीक आधारित विभिन्न निवारक उपायों का भी उल्लेख किया। उन्होंने बैंकिंग और वित्तीय अनुप्रयोगों का उपयोग करते समय सावधान और सतर्क रहने पर ध्यान केंद्रित किया।
सुरक्षित ब्राउजिंग, मजबूत पासवर्ड का उपयोग, मल्टी-टियर लॉगिन सिस्टम और एसएसएल पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। प्रबंधक अजीत कुमार सिंह ने नए पाठ्यक्रम के लिए विद्यार्थियों को शुभकामना दी और साइबर दक्षता के लिए कोर्स की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
अध्यक्षता करते हुए कार्यकारी प्राचार्य प्रो. सत्यगोपाल जी ने छात्रों को आगे आने के लिए प्रेरित किया और बदलते युग की गति के साथ चलने के लिए हमेशा नई तकनीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
कोर्स समन्वयक डॉ. शांतनु सौरभ ने बताया कि, पढ़ाई के दौरान सभी स्टूडेंट्स को साइबर फ्राड से बचने के तरीके भी बताए जाएंगे. इसके अलावा अन्य लोग इसका शिकार न हो सकें, इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इसलिए साइबर सिक्योरिटी कोर्स का शुभारंभ डी.ए.वी. पीजी कॉलेज में किया जा रहा है।
डी.बी. कॉलेज जयनगर के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि, साइबर फ्रॉड आज सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है, हर दूसरा आदमी ठगा जा रहा हैं। साइबर सिक्योरिटी की पढ़ाई वर्तमान समय की मांग है। उपरोक्त कोर्स में बिहार के छात्र छात्राएं भी नामांकन करा सकते हैं, मिथिलांचल के सैकड़ों छात्र छात्राओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।
धन्यवाद ज्ञापन सुश्री कावेरी शर्मा ने दिया। इस अवसर पर प्रोफेसर मधु सिसौदिया, डा. बंदना बालचंदनानी, डा. जियाउद्दीन, रोजिना बानो, संध्या श्रीवास्तव सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply