दुर्गापूजा में असामाजिक तत्वों पर अनुमंडल प्रशासन की पैनी नजर : एसडीएम

रोहतास ब्यूरो,दैनिक समाज जागरण बिक्रमगंज रोहतास

रोहतास जिला स्थित काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापूजा को लेकर अनुमंडल की पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मूड में दिख रही है। पुलिस आलाधिकारियों द्वारा संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है। शनिवार की देर शाम तक बिक्रमगंज एसडीएम अनिल बसाक,एसडीपीओ कुमार संजय,नासरीगंज इंस्पेक्टर कुणाल कृष्ण,नासरीगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार,बीडीओ राहुल कुमार सिंह,सीओ डॉ. रितेश कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी द्वारा पुलिस बल के जवानों साथ थाना क्षेत्र में संयुक्त रूप से रूटचार्ट के अनुसार क्षेत्र के सभी पंडालों का निरीक्षण किया गया। वहीं पुलिस द्वारा दुर्गापूजा को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर फ्लैग मार्च निकाल लोगों से शातिपूर्ण से पर्व को मनाने की अपील की गई। इस दौरान एसडीएम व डीएसपी ने खास तौर पर बड़े पूजा पंडालों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार शांति पूर्वक पूजा संपन्न करने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी। फ्लैग मार्च बेलवाई,काराकाट,गोड़ारी,जयश्री,करूप,शहरी समेत थाना क्षेत्र के कई बाजारों व पूजा पंडालों का भ्रमण भी किया गया । उक्त दौरान सभी पूजा पंडालों का अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया। असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों को सबक सिखाने की नीयत से निकाले गए फ्लैग मार्च में सशस्त्र जवान सड़क पर कतारबद्ध होकर चल रहे थे। बताते चलें कि दुर्गापूजा को लेकर इलाके के असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। वहीं संवेदनशील स्थल वाले पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पूजा स्थलों के आसपास वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है।