कर्ज के बोझ से छुटकारा पाने के लिए रची ऐसी साजिश कि उड़ गए होश

आगरा। शातिर अपराधी अपराध को छिपाने का कितना भी यत्न – प्रयत्न क्यों न करे लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद वह बाहर आ ही जाता है। एक ऐसा ही प्रकरण आगरा में सामने आया है, जिसमें पूर्व पैरा कमांडो ने कर्ज से बचने के लिए खुद को मृत साबित करने की गहरी साजिश रच डाली। इसमें पूर्व कमांडो ने एक मजदूर को फंसाकर पहले उसे खूब शराब पिलाई, फिर दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। यही नहीं पूर्व कमांडो ने खुद को मृत साबित करने के चक्कर में मजदूर के शव की पहचान न हो सके इसलिए उसने शव को जला दिया और उसकी जेब में अपना आधार कार्ड एवं अन्य अपने दास्तावेद रख दिए।

लेकिन हत्या में शामिल दोस्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया और पूर्व कमांडो का भेद खुल गया। बताया जा रहा है कि अछनेरा के कचौरा गांव निवासी हुसैन महाराष्ट्र के पनवेल में होटल संचालक है। वह सेना का पूर्व पैरा कमांडो है। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के लालबाग क्षेत्र में 25 मई को कुंडी भंडारा इलाके में पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव मिला। मृतक के पैंट की जेब से पर्स में हुसैन चौधरी निवासी सैनिक नगर, आगरा का आाधार कार्ड, अन्य दस्तावेज व मोबाइल नंबर मिले।

एमपी पुलिस को जांच में पता चला कि हुसैन पनवेल में अपने साथी गणेश शर्मा के साथ होटल चलाता है। पुलिस ने गणेश शर्मा को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि हुसैन पर बहुत कर्ज था। इससे बचने के लिए उसने खुद को मृतक साबित करने की साजिश रची। मनमाड़ से मजदूरी के नाम पर एक युवक को लाया। पहले उसे शराब पिलाई, फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को पेट्रोल डालकर जला दिया। उसकी जेब में अपना आधार कार्ड रख दिया। जिससे मृतक की पहचान हुसैन चौधरी के रूप में हो सके। हुसैन पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीम गठित की गई हैं उधर, प्रभारी निरीक्षक अछनेरा का कहना है कि उनसे एमपी पुलिस ने संपर्क नहीं किया। आरोपी हुसैन कचोरा का रहने वाला था, लंबे समय से वह महाराष्ट्र में रह रहा है।

प्रमोद कुशवाह कि रिपोर्ट