कुशेश्वरस्थान बाजार स्थित निर्मला पैलेस के सभागार में आगामी विधान परिषद चुनाव में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी सुनील चौधरी के समर्थन में कुशेश्वरस्थान के सभी त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों एवं एनडीए गठबंधन के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुयी।बैठक शुरुआत से पहले सभी माननीयों एवं सभी जन प्रतिनिधियों का स्वागत मिथिला की परंपरा के अनुसार किया गया।बैठक में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि एवं समस्तीपुर के सांसद माननीय श्री प्रिंस राज ने सभी जन प्रतिनिधियों को एकजुट होकर अपना मत एनडीए प्रत्याशी श्री सुनील चौधरी को देकर डबल इंजन की सरकार को और मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी श्री अमन भूषण हजारी को आपलोगों ने विजय दिलाकर विरोधियों के सपने को चकनाचूर करने का काम किया उसी प्रकार विधान परिषद के इस चुनाव में भी आपलोग विरोधियों के सपने को चकनाचूर करने का काम करें।दरभंगा के सांसद माननीय श्री गोपालजी ठाकुर ने केंद्र एवं राज्य सरकार की अनेको गरीब कल्याणकारी योजनाओं की ओर जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ठ कराते हुए एनडीए प्रत्यासी श्री सुनील चौधरी को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने का आह्वान किया। अपने संबोधन में कहा कि राज्य का विकास पंचायत से होकर आगें बढ़ती है।स्थानीय निकाय चुनाव में डबल इंजन की सरकार द्वारा पच्चास प्रतिसत आरक्षण देकर गरीबों एवं समाज के बंचितों को मुख्य धारा में जोड़ने का काम किया ।उन्होंने इस विधान परिषद चुनाव में एनडीए प्रत्यासी सुनील चौधरी को अपना बहुमूल्य वोट देकर विधान परिषद भेजने का आह्वान किया। स्थानीय विधायक अमन भूषण हजारी ने जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए प्रत्याशी सुनील चौधरी ने अपने विधायकी कार्यकाल में अपने विधानसभा में काम करके लोगों का दिल जीतने का काम कर चुके है।उनके इन्हीं कामो के चलते संगठन ने उन्हें विधान परिषद का चुनाव लड़ने का मौका दिए है।उन्होंने कुशेश्वरस्थान से प्रचंड बहुमत से लीड कराने का आह्वान किया ताकि दरभंगा जिला में कुशेश्वरस्थान विधानसभा का पहला स्थान रहे। अपने संबोधन में एनडीए प्रत्यासी श्री सुनील चौधरी ने कहा कि नए जन प्रतिनिधियों के सम्मान के साथ कभी भी समझौता नही किया जाएगा एवं उनकी आवाज को हम हमेशा सदन में बुलंद करते रहेंगे।उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को उनके अधिकार के लिए हमेशा उनके साथ खड़ा रहने की बात कही.भाजपा जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी ने अपने संबोधन में सरकार के न्याय के साथ विकास को गति देने के लिए एनडीए प्रत्यासी सुनील चौधरी को प्रचंड बहुमत से जिताने का आह्वान किया।कार्यक्रम को भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ धर्मशील गुप्ता जी,भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बालेंदु झाजी, राष्ट्रीय लोजपा के जिला अध्यक्ष गगन कुमार झा सहित कई माननीयों ने संबोधित किया।बैठक का संचालन करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि मणि कान्त झा ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं का परिचय कराया एवं एनडीए प्रत्याशी सुनील चौधरी को कुशेश्वरस्थान का दूल्हा बताते हुए उन्हें प्रचंड बहुमत से विधान परिषद भेजने का आह्वान किया। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि मणि कान्त झा,अजय कुमार राय,जदयू के अध्यक्ष राज कुमार राय,सीताराम राय,गौरब कुमार राय,सीताराम पासवान,रमेश पासवान,मुखिया संघ पूर्वी के अध्यक्ष छेदी कुमार राय,मुखिया संघ पश्चिमी के अध्यक्ष विमलचंद खां सहित सभी जनप्रतिनिधि एवं एनडीए गठबंधन के सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।