समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। स्वास्थ्य विभाग इमरजेंसी सेवा से जुड़े टीमों की जाँच कर उन्हें सजग करने का एक अभियान शुरू किया।
बुधवार की रात में जिला प्रभारी विकास तिवारी द्वारा प्रथिमक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ हॉस्पिटल में विजिट करके तैनात 102 और 108 एंबुलेंस के स्टाफ को चेक किया। सभी टीम स्टाफ अपने ड्यूटी पर तैनात पाए गये। उनको सही से काम करने और मरीजों को समय से सेवा देने सहित दायित्वों के बारे में जानकारी दी गई। लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।