मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का आयोजन

स्वच्छता में ही ईश्वर का वास: डा. पूनम यादव

मधेपुरा ।

30 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना, मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा के तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉक्टर पूनम यादव ने की, जबकि कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर मोहम्मद शोएब आलम ने इसका संचालन किया।

प्रधानाचार्य महोदया डा.पूनम ने अपने संबोधन में कहा, “स्वच्छता में ही ईश्वर का वास है,” और संक्रामक रोगों से बचाव के लिए स्वच्छता को आवश्यक बताया। उपप्राचार्य डॉक्टर भगवान कुमार मिश्रा ने कहा कि “स्वच्छता के बिना राष्ट्र का विकास संभव नहीं है,” और महापुरुषों के स्वच्छ भारत के सपनों को साकार करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

प्रोफेसर मोहम्मद शोएब आलम ने प्लास्टिक प्रदूषण के खतरों के बारे में बताया और कहा कि हमें इसके उपयोग को कम करना चाहिए ताकि स्वास्थ्य पर इसके नकारात्मक प्रभावों से बचा जा सके।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, कर्मचारी और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं सेविकाएं उपस्थित थे। सबों ने अपने से झाड़ू चलाकर अभियान को सफल बनाया।

इस प्रकार, महाविद्यालय ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।

Leave a Reply