स्वदेशी वस्तुओं के रक्षा एवं विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार हेतु स्वदेशी जागरण मंच द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

अभय कुमार मिश्रा, दैनिक समाज जागरण, ब्यूरो चीफ, कोल्हान झारखंड

जमशेदपुर (झारखंड)12 दिसंबर 2024:– स्वदेशी जागरण मंच जमशेदपुर महानगर के द्वारा स्वदेशी वस्तुओं के रक्षा एवं विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार हेतु अपने प्राणों का बलिदान करने वाले वीर बाबू गेनू जी के सम्मान में जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
आज ही के दिन मंच स्वदेशी दिवस के रूप में मनाता है। मंच के समर्थक जनों ने बाबू गेनू की प्रतिमा में माल्यार्पण कर ब्लड बैंक में अपना रक्त का दान किया। इस कार्यक्रम में 103 समर्थक अपना हीमोग्लोबिन की जांच करवाया जिसमे से 72 जनों ने अपने रक्त का दान किया। रक्तदाताओं में 2 महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। मौके पर मंच के अखिल भारतीय सह संघर्षवाहिनी प्रमुख बंदे शंकर सिंह , खदी ग्रामोद्योग आयोग के पूर्वी भारत के चेयरमैन मनोज सिंह, जे के एम राजू, मकधुलिक मेहता, अमित मिश्रा, पंकज सिंह, राजपति देवी, राजा राम, मुकेश ठाकुर, विकास साहिनी, गुरजीत सिंह, अभिषेक बजाज , संजीत सिंह, संजय कुमार, मुकेश भदानी, सुनील गुप्ता, मंजू ठाकुर, जयंत श्रीवास्तव, कंचन सिंह, सुजाता, वंदना, शारदा, मुन्ना कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, रवि शंकर मिश्रा, सुमित कुमार के अलावा अन्य कार्यकर्ता जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply