स्वामी विवेकानंद अंडर-14 क्रिकेट सीरीज

एम एम एस सी ए ने हरिओम स्पोर्ट्स को 14 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त

तीन मैचों की क्रिकेट सीरीज में एम एम एस सी ए ने पहले मुकाबले में हरिओम स्पोर्ट्स को हराया

स्वामी विवेकानंद के विचारों से खिलाड़ियों को किया प्रेरित

पूर्णिया ।

स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आयोजित तीन मैचों की क्रिकेट सीरीज प्रतियोगिता का पहला मुकाबला स्थानीय जिला स्कूल स्टेडियम, खेल मैदान परिसर में हरिओम स्पोर्ट्स और एम एम एस सी ए के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में एम एम एस सी ए ने हरिओम स्पोर्ट्स को 14 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।

हरिओम स्पोर्ट्स के कप्तान मो इंजामुल ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। एम एम एस सी ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में सभी विकेट गंवाते हुए 130 रन बनाए। आर्यन आनंद ने 23 रन और तुषार ने 20 रन का योगदान दिया। हरिओम स्पोर्ट्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए दर्पण और आनंद ने 2-2 विकेट लिए, जबकि रौनक ने 1 विकेट प्राप्त किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए हरिओम स्पोर्ट्स 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 116 रन ही बना पाई। कप्तान मो इंजामुल ने 14 रन, रितिक ने 14 रन, अंकित ने 13 रन और प्रिंस ने 11 रन का योगदान दिया। एम एम एस सी ए की ओर से गेंदबाजी में प्रतीक कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए, जबकि आदित्य ने 1 विकेट लिया।

इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के विचारों पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। क्रिकेट प्रशिक्षक और ईस्ट जोन के पूर्व चेयरमैन हरिओम झा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, “स्वामी विवेकानंद हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं, उनका जीवन हमें सशक्त और आत्मनिर्भर बनने की दिशा दिखाता है।”

खिलाड़ियों के अभिभावक और खेल प्रेमी भी इस आयोजन में उपस्थित थे। अब एम एम एस सी ए ने 1-0 की बढ़त बना ली है और सीरीज के अगले मुकाबले का इंतजार है।

Leave a Reply