टूर्नामेंट में शेखपुरा टीम ने लखीसराय को हराकर शानदार जीत हासिल की*
*सरफ़राज़ आलम* लखीसराय!लखीसराय जिला मुख्यालय स्तिथ गांधी मैदान में क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की याद में क्रिकेट टूर्नामेंट में शेखपुरा की टीम ने लखीसराय टीम को कांटे की टक्कर की मैच में हरा दिया! टूर्नामेंट के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने खूब मनोरंजन किया! टूर्नामेंट के ऑर्गेनाइजर सुरेंद्र सूर्या ने बताया कि खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है और तनाव से लोग मुक्त होते हैं!कुल मिलाकर खेल से मानसिक और शारीरिक स्थिति मजबूत होती है!लखीसराय टीम के कप्तान टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया और 16 ओवर की मैच में केवल 14 ओवर में ऑल आउट होते हुए कुल 138 रन बनाया और रन चेंज करने उतरी शेखपुरा की टीम ने अंत में विजय हासिल की!लेकिन लखीसराय टीम के कप्तान सुरेंद्र सूर्या ने अपनी पहली हीं गेंद पर साजन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया!शेखपुरा टीम के मलिंगा ने बोलिंग में पांच विकेट और जतिन ने बैटिंग से 49 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया!मलिंगा को मैन ऑफ द मैच और जितेन को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया! क्रांतिकारी महापुरुष के नाम से हो रही टूर्नामेंट को लेकर पूरे क्षेत्र के लोगों में काफ़ी खुशी देखी गई!