राबिया रोशन निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सलखन में 43 छात्र/छात्राओं को टैबलेट किया गया वितरण

ब्यूरो चीफ़/ विजय कुमार अग्रहरी।
दैनिक समाज जागरण

चोपन/ सोनभद्र। राबिया रोशन निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सलखन मे मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वपूर्ण योजना उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा में अध्ययनरत युवाओं को तकनीकी सहायता हेतु टैबलेट / स्मार्टफोन के निःशुल्क वितरण के तहत तृतीय चरण में 43 छात्र/छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। टैबलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मुख्य अतिथि भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य सत्यप्रकाश तिवारी व विद्यालय के प्रबंधक रिजवान अहमद द्वारा दीप प्रज्जवलन कर माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात् विद्यालय के प्रबंधक रिजवान अहमद द्वारा मुख्य अतिथि सत्यप्रकाश तिवारी को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात विद्यालय में पात्र छात्र /छात्राओं को क्रमानुसार मुख्य अतिथि सत्यप्रकाश तिवारी द्वारा अपने हाथों से 43 छात्रो को निःशुल्क टैबलेट का वितरण किया गया। वहीं अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद देते हुए बच्चों को टैबलेट की सही दिशा में प्रयोग करने की अपील की तथा मेहनत करते हुए आगे बढ़ने का भी आवाहन किया उन्होंने बताया कि कोरोना काल जैसे भीषण महामारी में कुछ गरीब बच्चे आनलाइन क्लास नहीं ले पा रहे थे जिसके फलस्वरूप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस योजना की शुरुआत की। कार्यक्रम का सफल संचालन कालेज की अध्यापिका गीता झा द्वारा किया गया। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य सद्दाम कुरैशी द्वारा आये हुए अतिथियों को धन्यवाद व आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विमलेश देवी, अख़्तर शाहीन व छात्र – छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply