ओंकार उच्च विद्यालय बिरौल के छात्रा तान्या महता ने मैट्रिक के परीक्षा में अनुमंडल क्षेत्र का नाम रोशन किया

दरभंगा जिला के बिरौल अनुमंडल क्षेत्र के बहुत पुराने और प्रसिद्ध प्लस टू ओंकार उच्च विद्यालय जहां इस बार बिहार बोर्ड दसवीं 2022 की बोर्ड परीक्षा में दर्जनों छात्र छात्राओं ने बहुत ही अच्छे अंकों के साथ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कर विद्यालय सहित पूरे अनुमंडल क्षेत्र का नाम रोशन किया। वही सुपौल बाजार निवासी श्याम महता के पुत्री तान्या महता ने 429 अंक लाकर अपने क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन किया ।वही दूसरी तरह किरतपुर प्रखंड क्षेत्र के झगरुआ गाँव निवासी रमेश कुमार साहू के बेटा चन्द्रवीर कुमार ने 369 अंक ला कर अपने माता पिता व गुरु का नाम किया रौशन जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। और यह इनके लिए एक बहुत बड़ी गर्व की बात है।प्लस टू ओंकार हाई स्कूल बिरौल अनुमंडल क्षेत्र का एकमात्र पहला ऐसा स्कूल है जहां मैट्रिक बिहार बोर्ड 2022 की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए छात्रों की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़ कर इस स्कूल का नाम पूरे दरभंगा जिले में रोशन किया है। तान्या महता बताती है कि इस सफलता का श्रेय हमारे माता पिता और शिक्षक है । जब उनसे पूछा गया कि आप क्या बनना चाहती है तो उन्होंने कहा डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना है।