तापमान 40 के पार , फिर भी बच्चे स्कूल जाने को लाचार*

*

चन्द्र प्रकाश,जिला संवाददाता

धनबाद (झारखण्ड) :- प्रदेश में इन दिनों गर्मी 40 डिग्री के पार है, तपती धूप में इंसान और जानवर दोनों की हालत बद से बदतर है पर दफ्तर जाने वाले लोगों को तो मजबूरी है अगर दफ्तर ना जाए तो घर के साथ-साथ देश का भी विकास रुक जाएगा परंतु, प्रदेश में इन दिनों स्कूल खुली है और छोटे-छोटे बच्चों को इस गर्मी में बदहाल होकर स्कूल जानी पड़ रही है ।
धनबाद जिले में अभी कई नामी-ग्रामी विद्यालय प्रातः 7:30 बजे से प्रारंभ होकर 12:30 बजे तक चल रही है। जिस समय गर्मी अपनी प्रचंड सीमा पर होती है ,ऐसे में बच्चों के सेहत का ख्याल नहीं रखा जाए तो फिर बच्चे पढ़ेंगे कैसे? कई बच्चों को इस गर्मी में चक्कर भी आ जा रहे हैं और वह गिर जा रहे हैं परंतु फिर भी इस पर विद्यालय विभाग किसी प्रकार का कदम नहीं उठा रहे हैं और सवाल है कि, अगर ऐसे भीषण गर्मी में बच्चों के साथ कोई अप्रिय घटना घटित हो जाती है तो, आखिर उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा विद्यालय प्रबंधन या जिला प्रशासन?


*चिलचिलाती धूप के साथ शुष्क हवाएं जनमानस को कर रही है परेशान*

इन दिनों प्रदेश में चिलचिलाती धूप के साथ शुष्क हवाएं भी बह रही है । जिसके कारण बच्चे बूढ़े एवं जानवर तपती धूप से बचकर भाग रहे हैं । ऐसे में छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे विद्यालय जाने को लाचार हैं क्योंकि उसके ऊपर विद्यालय प्रबंधन की दबाव है । घर से ले जाने वाले वाटर बोतल की पानी भी कम पड़ जाती है और कई बच्चों को बाहर की पानी अच्छी नहीं लगती और वह बीमार पड़ जाते हैं । इन उपयुक्त कारणों को देखते हुए जल्द ही सख्त से सख्त उचित कदम उठाए जाने चाहिए।