2 किलोमीटर तपती धूप में पैदल चल कर पहुंची स्वास्थ्य टीम और किया टीकाकरण



दैनिक समाज जागरण गौतम सिंह चौहान
रेउसा सीतापुर । भीषण गर्मी में तपती धूप व बालू में घाघरा नदी में दो किलोमीटर पैदल चलकर नाला पार कर फिर नाव से स्वास्थ्य टीम द्वारा टापू पर बसे पच्चीसा गांव के ग्रामीणों का टीकाकरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि जिले का अति पिछड़ा क्षेत्र कहे जाने वाले गौलोक कोडर के दो नदियों के टापू पर बसे पच्चीसा गांव के लोगों के जीवन सुरक्षा हेतु कोविड -19 व अन्य टीकाकरण करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा की आठ सदस्यीय टीम द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर उक्त गांव पहुंच कर
टोटल टीका कोविड 23, गर्भवती 8, 0से 5 वर्ष 12
बच्चों महिलाओं आदि का टीकाकरण किया गया । डॉ0 निर्मला चौधरी ने बताया कि भीषण गर्मी में हमारी आठ सदस्यीय स्वास्थ्य टीम मे मानीटर संजय सिंह, अवनीश ,पंकज त्रिवेदी, शिल्पी वर्मा, कुमकुम, प्रीति सिंह ने घाघरा नदी में तपती रेत में पैदल चल नाले में भरे घुटनों तक पानी को पार कर फिर नाव से घाघरा नदी का सफर तय करते हुए जैसे तैसे पच्चीसा गांव पहुंची , पैदल चलने के दौरान प्यास बुझाने के लिए जो पानी साथ ले गए थे वह पानी आधे रास्ते में ही खत्म हो गया लेकिन साहस का परिचय देते हुए पच्चीसा गाँव मे कोविड-19 एवं नियमित टीकाकरण कार्य किया गया ।इसके अलावा कुछ जुखाम बुखार मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाएं भी वितरित की गईं ।