*रामगढ़चौक थाना की पुलिस ने की कार्रवाई*
*सरफ़राज़ आलम* लखीसराय! लखीसराय के रामगढ़ चौक थाने की पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से करीब दो दर्जन घोड़ों को जब्त किया है!इस दौरान पुलिस ने चार पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया है! गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बाबू साहब,रोहन साव, रंजीत कुमार और प्रवीण कुमार के रूप में हुई है!थाना अध्यक्ष मृत्युंजय पंडित ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान एक ट्रक पर संदेह होने पर उसे रोका गया!जांच के दौरान ट्रक में करीब दो दर्जन घोड़े लदे पाए गए! जब पुलिस ने वाहन सवारों से इन घोडों के कागजात मांगे,तो वे वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके!इसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चारों तस्करों को हिरासत में ले लिया!प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई की घोडों को अवैध रूप से बिहार के सीमावर्ती इलाकों से लाकर राज्य के विभिन्न हिस्सों में पहुंचा जा रहा था!पुलिस को शक है किया घोड़े पड़ोसी राज्यों या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी तस्करी के लिए भेजे जा सकते थे!थाना अध्यक्ष मृत्युंजय पंडित ने कहा कि पशु तस्करी के खिलाफ अभियान तेज किया गया है!