कर दाताओं को नई बजट से राहत की उम्मीद*

बजट 2024

रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
सरकार आम चुनाव से पहले अपना अंतरिम बजट पेश करने के लिए तैयार है, इस बजट में वेतनभोगी सरकार से और अधिक सकारात्मक बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं।व्यापारी और कर दाताओं को पुरानी और नई दोनों कर व्यवस्थाओं के लिए मूल छूट सीमा में वृद्धि की जा सकती है। इसके अतिरिक्त, करदाता नई आयकर व्यवस्था के तहत मानक कटौती सीमा, एचआरए छूट और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम के लिए कटौती में इजाफे की उम्मीद कर रहे हैं।
*अखिलेश कुमार मिश्रा प्रदेश महामंत्री कांफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स* ने कहा आनलाइन कारोबार का प्रभाव बढ़ता जा रहा है।आन लाइन ट्रेडिंग पर 20 फीसदी अतरिक्त शुल्क लगाया जाए जिससे फुटकर कारोबारियों बचाया सके।
*श्याम सुंदर गुप्ता जिला अध्यक्ष कांफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स* ने सुझाव है कि नई कर व्यवस्था में आवास ऋण पर ब्याज के लिए कटौती को बढ़ाने से यह अधिक आकर्षक हो सकता है। आवास ऋण वाले कई मध्यम आय वाले करदाताओं को यह लाभ आकर्षक लगेगा। इससे उनमें नई कर प्रणाली के प्रति आकर्षण पैदा हो सकता है।