शिक्षिकाएं सकारात्मक सोच संग शिक्षण कार्य सहित विभागीय कार्यो में सहयोग करें:

*महिला शिक्षक संघ शिक्षिकाओं की समस्या को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी हरहुआ से मिली।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। शिक्षिकाएं सकारात्मक सोच संग शिक्षण कार्य सहित विभागीय कार्यो में
सहयोग करें जिससे निर्धारित लक्ष्य को समय से हासिल किया जा सके।
उक्त बातें खण्ड शिक्षा अधिकारी हरहुआ पंकज कुमार ने बीआरसी हरहुआ पर महिला शिक्षक संघ द्वारा शिक्षिकाओं की समस्या के निराकरण व नव वर्ष की बधाइयों के दौरान व्यक्त किया।
महिला शिक्षक संघ की ब्लॉक अध्यक्ष डॉ0 सीमा सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता यादव तथा ब्लॉक मंत्री श्रीमती बबिता सिंह ने शिक्षिकाओं के साथ पुष्प गुच्छ एवम अंगवस्त्र भेंटकर नव वर्ष की शुभकामनाए देकर महिला शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही साथ उनकी अवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाए से अवगत कराया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी हरहुआ पंकज कुमार ने चर्चा उपरांत मूल समस्याओं पर विशेष चर्चा की। अवगत कराया कि शिक्षिकाएं हमारी मातृशक्ति के साथ बच्चों के लिए स्नेह की प्रतिमूर्ति हैं। आप सभी शिक्षण कार्य के साथ -साथ ‘अपार आईडी’,’फेमिली आईडी’, पीएम सूर्य घर योजना सहित अन्य विभागीय कार्यो में सहयोग करें। हर समस्या का यथोचित समाधान साथ मिलकर किये जाने का प्रयास होगा।
नव वर्ष की मंगल कामना करने वालों में ब्लाक अध्यक्ष डॉ0 सीमा राय,उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता पाठक,संगीता यादव सहित ब्लॉक शिक्षिकाओं में दीपशिखा सिंह ,सोनू पांडेय,कुसुम राय, सीमा यादव, सुधा सिंह, मनोरमा मैम,अनुपमा सिंह, अर्चना शुक्ला,अर्चना गुप्ता, सीमा पाल,प्रियंका तिवारी, नंदनी सिंह,अंशु सिंह, आराधना वर्मा सहित अन्य शिक्षिकाये शामिल रही ।

Leave a Reply