वन्दे भारत पर पत्थर मारने वाला किशोर गिरफ्तार:कहा- अंकल माफ कर दो गलती हो गई, 28 दिसंबर को हुई थी घटना

दैनिक समाज जागरण

मुस्कान खान

जनपद बिजनौर

नजीबाबाद में वंदे भारत ट्रेन के शीशे पर पत्थर मारने वाले को आरोपी की पहचान के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। नजीबाबाद से 28 दिसंबर को देहरादून के लिए रवाना होने के बाद नजीबाबाद से फजलपुर के बीच ट्रेन पर शरारती तत्व ने पत्थर मारा था। पत्थर लगने से ट्रेन के सी-1 कोच के 23-24 सीट का शीशा चटक गया था।

वंदे भारत ट्रेन को लखनऊ से लेकर आ रहे टीटी प्रेमशंकर सरोज ने वंदे भारत की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सहित नजीबाबाद आरपीएफ को घटना की सूचना दी। वंदे भारत ट्रेन के शीशे पर पत्थर मारने वाले को आरपीएफ ने हिरासत में ले लिया।

Leave a Reply