समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
क्षेत्र के भोपतपुर गांव के अधिवक्ता मनीष कुमार पांडेय ने पिंडरा के नायब तहसील दार अठगावा द्वारा संक्रमकीय भूमिधर करने हेतु पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर कार्यवाही की मांग किया।उन्होंने बताया रिपोर्ट लगने हेतु 10000 रुपए की मांग तहसील दार द्वारा किया गया।उन्होंने बताया पांच हजार दे दिया गया और पांच हजार देने के बाद रिपोर्ट लगने की बात कह रहे है।मनीष ने बताया भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की सरकार की मंशा पर इस प्रकार के मामले से सवालिया निशान लगता हैं।वही जिलाधिकारी से जांच कर लापरवाही करने वाले कर्मचारी पर कार्यवाही की मांग किया।