दस निराश्रित गोवंश भेजे गये नगर निगम गौशाला

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। विकास खण्ड के ग्रामपंचायत बभनपुरा, चांदपुर और शंकरपुर में घूम रहे दस निराश्रित गोवंशों को मंगलवार को पकड़कर नगरनिगम गौशाला भेजा गया।
पशुचिकित्साधिकारी चिरईगांव डा० आर०ए० चौधरी ने बताया सीडीओ हिमांशु नागपाल व सीवीओ बीपी पाठक के निर्देश पर गोवंश संरक्षण अभियान के तहत बभनपुरा से चार,चांदपुर से चार और शंकरपुर से दो निराश्रित गोवंशों को पकड़कर नगरनिगम के पशुवाहन से नगरनिगम गौशाला भेजे गये।

Leave a Reply