थाना भोजीपुरा से नाबालिग लड़की के अपहरण 25 दिन बीत जाने पर आईजी के पास पीड़ितके साथपहुंची यास्मीन

समाज जागरण
संवाददाता फहीम अहमद सकलैनी

नारी शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति के अध्यक्ष यासमीन जहां नाबालिग लड़की के परिवार के साथ आईजी से मिली आईजी ने तुरंत लड़की के बरामदे के दिए आदेश यासमीन जाने मीडिया को बताया धारा 154/2022 के अंतर्गत धारा 364, 354, (घ ) 506, आईपीसी की धारा व 7/8 पक्सो अधिनियम में दिनांक 5/4 2022 को मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी मुस्लिमों की मिलीभगत से पुलिस नहीं कर रही नाबालिग लड़की बरामद भटक रहा परिवार यासमीन को बताया कितनी धाराएं लगने के बाद भी अभी तक आरोपी या लड़की को बरामद नहीं किया गया है 25 दिन बीत चुके हैं यासमीन पीड़ित परिवार के साथ आईजी से मिली आईजी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही लड़की को बरामद किया जाएगा यासमीन जहां ने आईजी से शिकायत की किस सर अगर पुलिस थानों में उच्च अधिकारी शक्ति करें तो आपके पास हम महिलाओं को ना ना पड़े यासमीन जाने आई जी से कहा कि सर आपके जो बाहर बैठते हैं वह भी पीड़ित महिलाओं को आपसे मिलने नहीं देते चार चार बार महिलाएं आती हैं लेकिन उनको लौटा दिया जाता है थानों में फोन करके जिससे पीड़ित भटकते रहते हैं जिस पर मीडिया से बातचीत में यासमीन जाने का है कि आई जी ने मुस्कुराते हुए का ऐसा नहीं होगा अगर मैं मीटिंग में हुआ था गलत बात है यासमीन बताते हुए कहा कि हम प्राउड करते हैं अपने उच्च अधिकारियों पर जिन के आदेश पर थानों में कार्रवाई होती हैं महिलाओं को संतुष्टि होती है बेटियों को न्याय मिलता है वरना थाने में बेटी और महिलाओं का बहुत बुरा हाल है कहीं भी कोई सुनवाई नहीं होती आगे यास्मीन जहां ने कहा की ऐसा एक समान कानून बनना चाहिए जिससे आदमी दूसरी शादी ना कर पाए एक वाइफ के रहते हुए