समाज जागरण दीपक सरकार
लगातार हो रहे दुर्घटना को लेकर दो पहिए वाहनों की सघन जांच का निर्देश
छत्तरपुर प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख उर्मिला कुमारी की अध्यक्षता में की गई जिसमें विभागीय पदाधिकारी एवं पंचायत समिति सदस्य तथा चयनित मुखिया गण सदस्य उपस्थित हुए बैठक में प्रखंड अंतर्गत चल रही सारी योजनाओं की समीक्षा की गई जिसमें चिकित्सा अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया पोषण आहार योजना जो दिनांक 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चलाया जा रहा है जिसमें गर्भवती महिलाओं को एवं बच्चों को आवश्यक सुविधाएं आंगनबाड़ी केंदो में एएनएम के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी, सीडीपीओ शीला कुमारी के द्वारा बताया गया की छतरपुर प्रखंड अंतर्गत कुल 119 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है जिसमें से कुल 16 सेबिका /सहायिका का चयन किया जाना है ,थाना के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की चार-पांच जगह वाहनों का सघन जांच किया जाए ताकि जो छतरपुर अंतर्गत आकस्मिक दुर्घटना हो रही है उस पर नियंत्रण किया जा सके। कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा यह जानकारी दी गई की गर्मी के दिनों में खराब चपकलो की सूचना प्राप्त होने पर 72 घंटे के अंदर उसे ठीक कर दिया जाएगा। साथ ही बैठक में उपस्थित कार्यालय से अंचल निरीक्षक ,पशु चिकित्सा पदाधिकारी,शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, , पंचायती राज पदाधिकारी सतीश कुमार दुबे,आवास कोऑर्डिनेटर संतन कुमार गुप्ता,पंचायती राज कोऑर्डिनेटर विवेक श्रीवास्तव, सहायक अभियंता वसंत कुमार एवं सभी कनीय अभियंता 15 वें वित्त आयोग/ मनरेगा /अन्य पदाधिकारी गण के द्वारा चल रही योजनाओं की जानकारी दी गई. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार साहू के द्वारा भी विभाग द्वारा चल रही सारी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं इसमें जनप्रतिनिधियों को सहयोग हेतु भी कहा गया।