एक सप्ताह पूर्व लापता दूधिया का शव चुनार रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर एपेक्स हॉस्पिटल के सामने रेलवे ट्रैक पर मिला

चुनार ।कोतवाली क्षेत्र के बेदौली गांव निवासी 42 वर्षीय रामचरन यादव पुत्र श्याम लाल पिछले मंगलवार दस सितंबर को वाराणसी के डाफी स्थित गंगा पुल पर बाइक,वाल्टा, मुबाइल, चप्पल आदि छोड़ कर संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया था। जिसका सोमवार रात करीब 8/30 बजे चुनार रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर समसपुर स्थित एपेक्स हॉस्पिटल के सामने रेलवे ट्रैक पर मुरी एक्सप्रेस ट्रेन कि चपेट में आने से गंभीर रूप जख्मी होने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गया। मृतक दो भाई में बड़ा था। दूध बेच कर अपने परिवार एवं बच्चों का भरण पोषण करता था।मृतक को दो लड़के 17 वर्षीय अमन यादव व 15 वर्षीय आशीष यादव है। दूधिया राम चरन के मौत कि सूचना पर परिजनों में रोना पिटना मच गया।रेलवे पुलिस शव को कब्जे लेकर विधिक कार्यवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए चुनार मर्चरी भेज दिया। आरपीएफ प्रभारी मोहम्मद सालिक ने बताया कि मुरी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है।

Leave a Reply