पटना में खेत से हुआ युवक का शव बरामद

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ राजधानी पटना के समीप मोकामा इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक मक्का के खेत से एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ है। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटनास्थल मोकामा बायपास के निकट का बताया जा रहा है, जहां मंगलवार को यह घटना सामने आई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मृतक युवक के शव की स्थिति देखकर मामला बेहद गंभीर प्रतीत हुआ। पुलिस के अनुसार युवक की गर्दन पर गोली लगने का साफ निशान है, जिससे हत्या की आशंका प्रबल हो गई है। इसके साथ ही उसके गले में रस्सी भी पाई गई, जो इस आशंका को और बल देती है कि युवक की हत्या गला दबाकर या गोली मारकर की गई है। घटना की सूचना मिलते ही घोसवरी थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शुरुआती तौर पर बताया कि मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है और वह मोकामा या आस-पास के किसी इलाके का निवासी प्रतीत नहीं होता। यह भी आशंका जताई जा रही है कि युवक को कहीं और से लाकर इस खेत में फेंका गया हो। घटना की गंभीरता को देखते हुए पटना से श्वान दस्ता भी मोकामा रवाना कर दिया गया है। इसके साथ ही फॉरेंसिक जांच टीम को भी बुलाया गया है ताकि मौके से मिले सबूतों के आधार पर हत्या के पीछे का मकसद और आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस हर संभव पहलू से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद खुलेगा हत्या का राज। फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि हत्या कैसे की गई और इसके पीछे कौन लोग शामिल हो सकते हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी डर और बेचैनी का माहौल है। लोगों का कहना है कि इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है, जिससे वे सकते में हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को मृतक के बारे में कोई जानकारी हो तो वह पुलिस को तुरंत सूचित करे। अब देखना यह है कि जांच के बाद इस हत्या का रहस्य कब तक सुलझता है और आरोपी कानून की पकड़ में आते हैं या नहीं।

Leave a Reply