मौसम में बदलाव का आम जिंदगी पर पड़ा असर,जुखाम बुखार से पीड़ित मरीज बढ़े|

भेटुआ अमेठी|

बीते दो दिनों से अचानक हुए मौसम में परिवर्तन ने लोगों के समक्ष स्वास्थ्य संबंधी समस्या उत्पन्न कर दी है
अस्पतालों में खांसी,जुखाम, बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गयी है
सोमवार भेटुआ सीएचसी पर ऐसे ही मरीजों की भारी भीड़ देखने को नजर आयी, मरीजों को ओपीडी में दवा और परामर्श दे रहे भेटुआ स्वास्थ्य अधीक्षक डा० अभिमन्यु कुमार वर्मा ने बताया कि मौसम में अचानक हुए परिवर्तन के साथ ही अस्पताल में सर्दी,खांसी,बुखार,सांस संबंधी समस्या से ग्रस्त मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है, सतर्कता और शासन के आदेशानुसार ऐसे मरीजों की कोविड जांच कराते हुए उन्हें संक्रमण से बचाव के तरीकों को अमल में लाने और घर पर रहने की सलाह दी जा रही है
भेटुआ सीएचसी में सोमवार दोपहर दो बजे तक कुल 156 मरीज दवा ले चुके थे बावजूद इसके अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिली|