चिरू क्रिकेट मैच का शुभारम्भ कौशल किशोर ने आम के पौधे देकर एवं अमित ने बल्ले से सॉर्ट लगाकर की

समाज जागरण दीपक कुमार

आयोजक:-नवयुवक क्रिकेट क्लब चिरू अध्यक्ष महेंद्र रजक उपाध्यक्ष पवन कुमार सचिव राहुल कुमार उपसचिव अनिल रजक कोषाध्यक्ष नवीन कु पासवान

छत्तरपुर के चिरू मे क्रिकेट मैच का सुभारम्भ पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल,जिला परिषद अमित जायसवाल,मुखिया पति प्रमोद यादव,डॉ बीके यादव, ने सामूहिक रूप से दीप को प्रज्वलित कर की गई।पर्यावरणविद कौशल ने दोनों टीम के कैप्टन को आम का पौधा देकर एवं पर्यावरण धर्म के तहत पर्यावरण को बचाने की प्रतिज्ञा भी सभी को कराई और कहा की जितना जीवन के खेल जरुरी है उतना ही जीवन के लिए ऑक्सीजन है। ओहि पूर्वी जिला परिषद अमित कुमार जायसवाल ने कहा की खेल से शारीरिक मानसिक एवं आप स्वस्थ्य रहते है इस तरह का आयोजन के गाँव की छुपी हुई प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता जी खिलाड़ियों को आगे बढ़ने दिकत नहीं होती।उद्घाटन मैच जयहिंद क्रिकेट क्लब सरइडीह कैप्टन अभिषेक उर्फ़ गुडू बनाम मसीहानी कैप्टन अरविन्द कुमार के बिच खेली गई, जिसमे टॉस मसीहानी की टीम जीतकर ब्लयबाजी का निर्णय लिया और सोलह ओवर मे पांच विकेट खोकर कुल 135रन बनाया और जवावी पारी खेलने उत्तरी सरैडीह की टीम ने 15ओवर मे ही 10विकेट खोकर 103रन ही बना पाए, इस मैच का हीरो मैन ऑफ़ दी मैच अमित कुमार को दिया गया। इस मैच मे अम्पायर की भूमिका ओमप्रकाश सिंह संतोष यादव ने निभाई जबकि स्कोरर राजेंद्र सिंह एवं मंजीत सिंह ने की मौके पर उपस्थित पंचायत समिति पति (राजू पासवान एवं नविन पासवान )मुखिया पति प्रमोद यादव,मनोज सह भरत सिंह गणेश यादव डॉ दिलीप सिंह डॉ मनीष कुमार डॉ बीरेंद्र यादव योगेंद्र राजक विजय पासवान प्रमोद सिंह डीलर नरेश राजक जागनाराय सिंह मुखनारायण सिंह अजय रजक विकाश कुमार डब्लू सिंह अरविन्द राम एस डी मेमोरीयल पब्लिक स्कुल चिरू निरंजन सिंह बिनोद यादव सत्यनारायण सिंह राजेश पासवान आई डीजे साउंड अंकित मोबाइल राजू पासवान एवं क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे