रमजान नदी से मिट्टी खनन करके स्टॉक नहीं किया गया ?
वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंन।
नगर परिषद के द्वारा रमजान नदी का सफाई कार्य करवाया जा रहा है , रमजान नदी में खनन कर मिट्टी कहा रखा जा रहा है कोई पता नहीं है ? नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा अबतक कोई नदी सफाई का प्राक्कलन नहीं बनाया गया है ? नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि कार्य होने के बाद प्राक्कलन बनाया जाएगा। मास्टर रोल पर कार्य करा रहे हैं। मगर जेसीबी मशीन और सैकड़ो ट्रैक्टर से कार्य कराया जा रहा है , जो जांच का विषय हैं। वहीं यह न्यूज सोशल मीडिया में चलते ही सभी नगर परिषद कर्मी में हलचल पैदा हो गई । नगर परिषद के द्वारा बिना प्राक्कलन तैयार कर इस तरह के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।साथ ही नगर परिषद के द्वारा कई कार्य को अंजाम दिया गया है मगर प्राक्कलन बोर्ड तक नहीं लगाया गया है । जिला प्रशासन की टीम सभी योजनाओं का जांच करें तो बड़े पैमाने पर अनियमितता उजागर हो सकती है।