को- केयर फाउंडेशन कोरियाना की ओर से चला स्वच्छता अभियान

समाज जागरण
गोड्डा

बसंत राय प्रखंड क्षेत्र के राहा पंचायत अंतर्गत कोरियाना गांव में सामाजिक संगठन को -केयर फाउंडेशन कोरियाना के सौजन्य से फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा श्रमदान देकर स्वच्छता अभियान चलाया ।पवित्र रमजान के महीने में आगामी जुम अतुलविदा और ईद उल फितर को देखते हुए मुख्य मार्ग पर गंदगी को हटाने के लिए सुवेच्छा से श्रमदान देकर सफाई अभियान चलाया गया ।को -केयर फाउंडेशन के सदस्यों ने झाड़ू ,कुदाल एवं अन्य चीजों को लेकर सड़क के दोनों किनारे फैली गंदगी को हटाए ।को केयर फाउंडेशन के इस कदम की लोगों ने काफी सराहना की ।फाउंडेशन के इमरान आलम ,इस्माइल आलम,नैयर आलम ,अब्दुल अजीज ,इस्माइल आलम, बाबर फैज, मसूद आलम ,हाफिजुर रहमान ,मोहम्मद सरफराज , मोहम्मद कासिम, तारीक अनवर, वियास मुनी लाल यादव एवं धनंजय शाह का सराहनी योगदान रहा

Leave a Reply