रेफरल अस्पताल नबीनगर के भवन की स्थिति जर्जर दुर्घटना की बढ़ी संभावना

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 5 जुलाई 2023 कल मोनसुन की पहली वारिश मे रेफरल अस्पताल नबीनगर की भवन की स्थिति काफी खराब हो गई। ऊपर जाने वाली सीढ़ी और अस्पताल भवन के छत टूट कर गिरने लगा जिसका मालवा अभी भी सीढ़ियो पर पड़ा दिखा। अस्पताल के भवन काफी जर्जर हालत में है।तत्काल इसकी मरम्मत की जरूरत है कभी भी यह भवन दुर्घटना का शिकार हो सकता है जिससे जान माल की बड़ी क्षति हो सकती है। इसी भवन के नीचे प्रसूति वार्ड,ऑपरेशन थियेटर एवम कार्यालय है। सीढ़ियों को टूटने एवम छत के गिरने से अस्पताल कर्मियों में भय समा गया है।
अस्पताल प्रबंधक उषा चौधरी ने स्वीकार करते हुए बताया कि अस्पताल भवन जर्जर हो गया है कल के भारी वर्षा से सीढियां और छत टूट कर गिर रहा है जिससे कर्मियो मे भय बन गया है। अस्पताल प्रबंधक उषा चौधरी ने यह भी बताया कि इस अस्पताल मे लैब टेस्ट की सारी सुविधा एवम एक्स रे की सुविधा उपलब्ध है ।लेकिन यह अस्पताल बिजली की लो वोल्टेज से जूझ रहा है । लो वोल्टेज के कारण एक्स रे मशीन बंद पड़ा है। इस संबंध मे अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। मौके पर लेखापाल कुंवर विजय मल उपस्थित थे।