—————–
9 व 10 अप्रैल को विधानसभा जयसिंहनगर, जैतपुर में सक्रिय सदस्यों का होगा सम्मेलन
शहडोल :–भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत शर्मा जी के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी जिला शहडोल की जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस साप्ताहिक पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार 8 अप्रैल को ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय सदस्य का सम्मेलन दीपक मैरिज गार्डन में संपन्न हुआ मंगलवार को भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट ने जानकारी देते हुए बताया है कि कार्यक्रम में
मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा जिलाअध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा जी ने भाजपा की चुनावी सफलता एवं संगठनात्मक विषय पर विस्तार से चर्चा की एवं व्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शरद कोल ने भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन के विषय पर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया तो वही सक्रिय सदस्य के सम्मेलन में पधारे लोकसभा क्षेत्र सीधी के सांसद श्री राजेश मिश्रा जी द्वारा प्रधानमंत्री जी के रूप में श्री नरेंद्र मोदी जी साथ के लगभग 11 वर्ष विकसित भारत की ओर यात्रा के विषय पर अपना उद्बोधन दिया कार्यक्रम व्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय सदस्य पदाधिकारी वरिष्ठ ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
9 अप्रैल जयसिंहनगर विधानसभा में 10 अप्रैल जैतपुर विधानसभा में सक्रिय सदस्यों का होगा सम्मेलन
मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार 9 अप्रैल को जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन शहडोल नगर के कमला नगर स्थित संभागीय मुख्यालय ‘अटल निलय’ जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित किया जाएगा सक्रिय सदस्यों के सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा, भाजपा की चुनावी सफलता एवं संगठनात्मक विषय पर विस्तार से चर्चा करेंगे
पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अनुपम अनुराग अवस्थी भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा ले गए परिवर्तन के विषय पर चर्चा करेंगे तो वही जयसिंहनगर क्षेत्र की विधायक भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती मनीषा सिंह द्वारा प्रधानमंत्री जी के रूप में श्री नरेंद्र मोदी जी साथ के लगभग 11 वर्ष विकसित भारत की ओर यात्रा के विषय पर अपना उद्बोधन देगी। एवं 10 अप्रैल को जैतपुर विधानसभा के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन बुढार नगर स्थित सिंधी धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा सक्रिय सदस्यता सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा पूर्व जिलाअध्यक्ष कमल प्रताप सिंह , भाजपा की चुनावी सफलता एवं संगठनात्मक विषय पर विस्तार से चर्चा करेंगे पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छाबड़ा जी भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा ले गए परिवर्तन के विषय पर चर्चा करेंगे तो वही विधानसभा जैतपुर क्षेत्र के विधायक जयसिंह मरावी जी द्वारा प्रधानमंत्री जी के रूप में श्री नरेंद्र मोदी जी साथ के लगभग 11 वर्ष विकसित भारत की ओर यात्रा के विषय पर अपना उद्बोधन देगी। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा जी ने विधानसभा क्षेत्र में होने वाले सक्रिय सदस्य सम्मेलन विधानसभा क्षेत्र के सभी सक्रिय सदस्यों को सूचित करने एवं कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सक्रिय सदस्य उपस्थित हो जिसकी जिम्मेदारी विधानसभा स्तर पर बनाई गई टोली एवं मंडल अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौपी गई है।