रामेश्वर क्षेत्र के देवी मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

चैत्र नवरात्र का पहला दिन और आज से हिंदू नववर्ष हुआ प्रारंभ

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।।।।
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन रामेश्वर क्षेत्र के आदि शक्ति मां दुर्गा के मंदिरों में भक्तों की लंबी-लंबी कतारे लगी। पहले दिन व्रती और आम भक्तगण मां दुर्गा के पहले स्वरूप माता शैलपुत्री का ध्यान-भजन करते रहे।
वरुणा नदी के किनारे रामेश्वर स्थित मां तुलजा देवी और मां दुर्गा देवी के मंदिर भक्तों की भीड़ उमड़ी। पूरा मंदिर परिसर शेरोवाली के जयघोष से गूंज उठा। देर दोपहर तक भक्तों का मंदिर परिसर आने का शिलशिला जारी रहा।
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री का दर्शन

चैत्र नवरात्र के पहले दिन बरेमा दुर्गा और शीतला माता मंदिर में लोग दर्शन करने पहुंचे। श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर घर-परिवार की सुख-समृद्धि के लिए कामना की। माना जाता है कि माता शैलपुत्री के दर्शन के भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
वहीं, मां अपने भक्तों को भक्ति और शक्ति का आशीर्वाद देती हैं। पण्डित अन्नू तिवारी बताते हैं कि नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री का दर्शन-पूजन का विधान है। माता के दर्शन से भक्तों के मन की सभी मनोकामना मां पूरी होती हैं। बताया कि चैत्र नवरात्र के दौरान मंदिर में ज्यादा भीड़ होती है।साथ ग्रामीण क्षेत्र गोसाईपुर,जंसा,हरिहरपुर, भटौली सहित अन्य देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ काफी देखने को मिला।

Leave a Reply